बरसठी | स्थानीय थाने की पुलिस ने विशेष अभियान के तहत रात्रि गश्त के दौरान निगोह बाजार से तीन शातिर चोरों को चोरी के सोने-चांदी के आभूषणों के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त गोपी बनवासी, कमलेश बनवासी और सुदामा बनवासी भदोही जनपद के रहने वाले हैं। ये आरोपी कपसेठी, मड़ियाहूँ और सुरेरी थानों में दर्ज कई चोरी के मामलों में वांछित थे। बरसठी पुलिस ने इनके खिलाफ मु.अ.सं. 184/2025 धारा 317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की है।
रिपोर्ट राजन सिंह