ओवरलोड ट्रक का टायर फटा, दो बाइक सवार चपेट में एक की हालत गंभीर

बृज बिहारी दुबे
By -
चोपन। स्थानीय थाना क्षेत्र के
 प्रदूषण जांच केंद्र के समीप वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब राखड़ से लदा तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक का अचानक टायर फटने से अनियंत्रित हो गया। हादसे में दो बाइक सवार इसकी चपेट में आ गए और ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ, हालांकि पुलिस की सक्रियता से स्थिति नियंत्रण में आ गई। हादसे में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ जबकि दूसरे को सिर में चोटें आईं। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी विजय चौरसिया ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस वाहन से घायलों को सीएचसी चोपन पहुँचाया। जहां मौजूद चिकित्सक डॉ. अभय सिंह ने प्राथमिक उपचार किया। गंभीर रूप से घायल 50 वर्षीय इंद्रबहादुर को जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया गया, जबकि दूसरे घायल बाइक चालक रामनरेश यादव को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। डॉ. अभय सिंह ने बताया कि दोनों बाइक सवार अलग-अलग अपनी गंतव्य की ओर जा रहे थे कि तभी ट्रक का टायर फटने से वे चपेट में आ गए। इंद्रबहादुर के हाथ पर टायर चढ़ जाने से उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। गौरतलब है कि वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। ओवरलोड ट्रकों की तेज रफ्तार और प्रशासनिक नियंत्रण के अभाव में यह मार्ग ‘हादसों का मार्ग’ बन चुका है। सबसे अधिक परेशानी बाइक चालकों को झेलनी पड़ती है, जो बड़े वाहनों की चपेट में आ जाते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!