रामलीला मंचन में सोमवार की रात हनुमान जी का लंका प्रवेश, रावण सीता संवाद,

बृज बिहारी दुबे
By -
चुनार।श्रीराघवेन्द्र रामलीला कमेटी के तत्वावधान में चल रहे  इक्कीस दिवसीय रामलीला मंचन में सोमवार की रात हनुमान जी का लंका प्रवेश, रावण सीता संवाद, हनुमान सीता संवाद, हनुमान रावण संवाद लंका दहन लीला का मंचन किया गया। इस दौरान विधायक अनुराग सिंह भी लीला देखने पहुचें। लीला प्रेमियों से कहा कि श्रीराम पिता के आदेश पर चौदह वर्ष वनवास के लिए चले गए तो वही भाई भरत श्रीराम की खडाऊ राजगद्दी पर रखकर उनके वापस आने की प्रतीक्षा करते रहे हमें उनके आदर्शों को जीवन में उतारना चाहिए। इसके पूर्व कमेटी के संरक्षक बचाऊ लाल सेठ व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पांडेय ने विधायक को हनुमान जी का चित्र भेंट किया और अंगवस्त्रम प्रदान कर उनका स्वागत किया।इस दौरान विधायक सहयोगी आलोक सिंह, चन्द्रहास गुप्ता, अभिलाष राय, कमेटी के डायरेक्टर अविनाश अग्रवाल, संजय साहू, श्याम सुंदर शाह, महेन्द्र साहू, अमित कुमार, पवन जायसवाल, रामआसरे दास,सौरभ पुजारी मीडिया प्रभारी शिवा शर्मा आदि प्रमुख मौजूद रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!