चुनार। गोकशी के खिलाफ विश्वहिंदू परिषद, बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने सौपा ज्ञापनऔर बड़े आन्दोलन का दिया चेतावनी। जिलाध्यक्ष दिनेश प्रकाश सिंह के नेतृत्व में विहिप,बजरंगदल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को तहसील पहुँच कर सीओ मंजरी राव को ज्ञापन सौंपते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि गर्भवती गाय की निर्मम हत्या धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला अमानवीय कृत्य है। गोकशी, गो-तस्करी व लब जिहाद आदि को लेकर तीखी प्रतिक्रिया ब्यक्त करते हुए चेतावनी दिया कि यदि इन गतिविधियों पर जल्द रोक नहीं लगाई गई तो हिन्दू समाज को साथ लेकर एक बड़ा आन्दोलन किया जाएगा। आरोप लगाते हुए कहा कि चुनार में बड़ी संख्या में रोहंगियाओ को बसाया जा रहा है और मागं किया कि पूर्व के दो दसकों में बसाए गये रोहंगियाओ की पहचान कर उन्हें हटाया जाय ताकि आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग सके। इस दौरान प्रान्त सह मंत्री सत्यप्रकाश सिंह,विहिप नगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष नारायण राठी, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य रामसिंह आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्टर अनिल कुमार
