चुनार श्री राघवेन्द्र रामलीला कमेटी द्वारा संचालित इक्कीस दिवसीय रामलीला का शुभारंभ रविवार की रात सीओ मंजरी राव व तहसीलदार ईवेन्द्र कुमार सिंह ने फिता काटकर मुकुट पूजन कर किया। पं0शशिकांत मिश्र, शिवाकान्त पाठक ने विधि विधान से पूजन कराया। समिति के संरक्षक बचाऊ लाल सेठ ने मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि तहसीलदार, विधायक प्रतिनिधि आलोक सिंह व दिनेश पटेल को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने समिति के सन्दर्भ में संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया कि रामलीला मंचन मे चुनार के साहित्य पुरोधा पा0बेचन शर्मा 'उग्र'द्वारा भी सीता माता के रुप मे मंचन का कार्य किया गया है। इस दौरान ब्यास कैलाशपती त्रिपाठी , पूर्व जिला कोषाध्यक्ष भाजपा बचाउ लाल सेठ, पूर्व मण्डल अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, चन्द्रहाश गुप्ता , अभिलाष राय, विवेक द्विवेदी, फूलचन्द , किला जोन अध्यक्ष अपनादल आलोक सिंह पटेल, संजय साहू, समिति के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश मिश्र, अजय शेखर पाण्डेय, राजकुमार गुप्ता,ज्योति प्रकाश सिंह एड0, अविनाश अग्रवाल आदि प्रमुख मौजूद रहे।
रिपोर्टर अनिल कुमार
