आगामी त्योहारों के दृष्टिगत मडियाहू कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक हुई

बृज बिहारी दुबे
By -

मड़ियाहूं जौनपुर  आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं द्वारा कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक कर लोगों से आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की गई ।
       बताते चले कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत तहसीलदार मडियाहूं राकेश कुमार व प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह,  एसडीओ  सौरभ कुमार तिवारीव कुमार तिवारी व थाना क्षेत्र के सभ्रांत नागरिकों संग पीस कमेटी की मीटिंग सोमवार को आयोजित की गई।
जिसमें आपसी समन्वय के साथ शांति /सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने का कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के साथ-साथ सभी से अफवाह से बचने अपील एवं सहयोग का आश्वासन दिया गया।
 उक्त अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष लाल प्रताप सिंह, विनोद निगम, चंदन केसरी, रामलीला समित अध्यक्ष नागेश निगम, 
संतोष जायसवाल, समाजसेवी कमाल अख्तर फारुकी, अत्ताउल्लाह खान , ईशा फारूकी ,  , राजेश केसरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष राशिद हाशमी  ,बोदर राईन, नितेश सेठ, अनिल उमर वैश्य ,संतोष गुप्ता ,महेश साहू, डॉ परमजीत सिंह, लेखपाल प्रमोद श्रीवास्तव, 
नगर पंचायत बड़े बाबू अमरनाथ विश्कर्मा ,   लाइन मैन संतोष कुमार जायसवाल, अरविंद कुमार चौरसिया, रिंकू मोदनवाल ,पत्रकार बंधु व गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!