सिंदरी, धनबाद धनबाद जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस को झारखंड के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी जी तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं धनबाद ग्रामीण जिला प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने संबोधित किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर , पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री निरसा श्रीमती अर्पणा सेनगुप्ता जी, पूर्व प्रत्याशी सिंदरी श्रीमती तारा देवी जी एवं पूर्व प्रत्याशी टुंडी धरणीधर मंडल जी, ज्ञानरंजन सिन्हा , मनोज मिश्रा निताई रजवार जी जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रेस कॉन्फ़्रेंस की प्रमुख बातें:
1. आदिवासी एवं ग्रामीणों की ज़मीनका मुद्दा
अमर कुमार बाउरी जी ने बताया कि नगरि प्रखंड सहित कई इलाकों में आदिवासियों एवं ग्रामीणों की भूमि का जबरन अधिग्रहण किया जा रहा है।
इसके विरोध में 11 सितम्बर 2025 कोभाजपा प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय मेंएक दिवसीय धरनाआयोजित करेगी।
साथ ही राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की जाएगी कि जबरन भूमि अधिग्रहण रोका जाए एवं प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा मिले।
2 . सूर्या हांसदा हत्या प्रकरण
भाजपा जिला प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि यदि सरकार की मंशा साफ है तो सीबीआई जांच से वह क्यों डर रही है।
भाजपा ने स्पष्ट किया कि सूर्या हांसदा की हत्या की सीबीआई जांच कराकर दोषियों को सख्त सजा दिलाना आवश्यक है।
3 . संघर्ष का संकल्प
भाजपा नेताओं ने कहा कि यदि आदिवासियों एवं ग्रामीणों को न्याय नहीं मिला तो भाजपा सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी, जैसा वह पहले भी करती आई है।
4. जीएसटी में सुधार
प्रेस कॉन्फ़्रेंस में नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लिए गए जीएसटी दर संशोधन की जानकारी भी साझा की।
बताया गया कि कई आवश्यक वस्तुएँ सस्ती हुई हैं, जिससे आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
यह केंद्र की भाजपा सरकार की जन-कल्याणकारी सोच का परिणाम है।
आदिवासियों एवं ग्रामीणों की जमीन की रक्षा और न्याय की लड़ाई में भाजपा हर स्तर पर संघर्ष करेगी। न्याय नहीं मिलने पर भाजपा सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे।
रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा