सिंदरी ,धनबाद। अवकाश प्राप्त कर्मियों को एफ सीआई एल द्वारा एमनेस्टी स्कीम के तहत आवास की लीज एवं आवंटित आवासों को रेंट से संबंधित संशोधन नीति को लेकर शहरपुरा शिव मंदिर में
बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य बिंदुओं पर विचार विमर्श कर सर्व सहमति से निर्णय लिया गया, सिंदरी में आवास आवंटन में जिसमें वार्षिक 5% वृद्धि को रोकने, मनोनीत व्यक्ति का नाम जोड़ना तथा लीज रेंट का भुगतान 1 वर्ष के अलावा मासिक शुल्क भाड़े पर भी लेने का प्रावधान हो। पहले दिन जानकारी कम होने के कारण बैठक में उपस्थिति कम रही। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी दिनांक 14.09.2025 दिन रविवार सुबह 11: 00 बजे से शहरपुरा शिव मंदिर में उपस्थित होकर सभी रेंट लीज धारक बैठक में उपस्थित होकर अपने विचार साझा करेंगे। सभी की सहमति से एफ सीआई एल को ज्ञापन दिया जाएगा, जिससे आगामी माह से 5% बढ़ोतरी सहित अन्य मुद्दों का समाधान किया जा सके। बैठक में बक्सर मिश्रा ,नीरज सिंह, मुन्ना मिश्रा, नारायण पंडित, राकेश प्रसाद ,जीतन मंडल ,लाल कांत झा, कुलबीर सिंह, रितेश कुमार ,अजय सिंह सहित कई लोग उपस्थित थें। 14 सितंबर दिन रविवार को आगामी बैठक हैं , आप की उपस्थिति अनिवार्य है।
रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा