मिल्कीपुर (अयोध्या) सम्पूर्ण समाधान जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।डीएम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर के साथ शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना। क्षेत्र के 184 लोगो ने अपनी शिकायतें प्रस्तुत की जिसमें मौकेपर मात्र एक ही शिकायत का निस्तारण हो सका।
चल रहे समाधान दिवस में सुनवाई कर रहे डीएम के समक्ष 12:20 बजे पालपुर के मोहनलाल गुप्ता 49 वीं बार अबैध कब्जे की शिकायत लेकर पहुंचे।बताया कि सीलिंग खाते की भूमि गाटा संख्या 1272 सड़क किनारे की बेशकीमती भूमि है जिसपर भरतलाल ने अबैध कब्जा कर लिया है।इसके पूर्व 48 बार शिकायत की परंतु अभी तक अबैध कब्जा नही हटा।डीएम ने एसडीएम को कार्यवाही का निर्देश दिया।
12:30 बजे परसवां पूरे तिवारी गांव की बृद्ध महिला राजकुमारी डंडा टेकते हुए पहुंची,बताया कि गाटा संख्या 842/0.147 हेक्टेयर में आधे की हिस्सेदार है।विपक्षी शत्रुहन पूरी जमीन पर अकेले कब्जा कर ले रह है।डीएम ने प्रकरण की जांच कराकर कार्यवाही का निर्देश एसडीएम को दिया।
12:40 बजे मंजनाई गांव के रामसुख शिकायत लेकर पहुंचे,बताया कि उनके भाई की मृत्यु हो गई।वह नावल्द थे।गांव के तेज प्रताप व मनोज ने कहा कि तुम्हारी दाखिल खारिज करा देंगे।80 हजार में खेत रेहन रख कर गाटा संख्या 62 क की दाखिल खारिज कराई।बाकी को छोड़ दिया और उसके मंदबुद्धि पिता रघुनाथ को दाखिल खारिज कराने के बहाने ले गए और गाटा संख्या 62 क/0.235 का बैनामा एक लाख रुपए कीमत दिखाकर लिखा लिया।दाखिल खारिज में आपत्ति लगाई परंतु तेजप्रताप ने मिल मिलाकर करा ली।पैसा कुछ भी नही मिला।जिलाधिकारी ने प्रभारी तहसीलदार रंजन वर्मा को बुलाकर कर प्रकरण की गहनता से जांच कर कार्यवाही का निर्देश दिया।
ब्लाक हैरिंगटनगंज ग्राम पंचायत रामपुर जोहन निवासी प्रेमकुमारी पत्नी स्वगीर्य सुनील कुमार उपाध्याय समाधान दिवस के दौरान मिल्कीपुर विधायक चंद्रभान पासवान से समस्या बताते हुए रो-रही जुर्म को बताते हुए भाऊक होते हुए जेठ अनिल कुमार के द्वारा पति के मृत्यु के बाद पति के जायदाद पर अबैध तरिके से जमीनो पर कब्जा का प्रयास किया जा रहा है और तो और पति सुनील कुमार उपाध्याय के नाम दर्ज अयोध्या आरटीओ में UP 42 BE 6703 जिसको हमारे जेठ अनिल कुमार उपाध्याय और जेठानी बिन्दु लता ने कुट रचित दस्तावेजों बनाव कर अपने नाम करा लिया और जो भी पत्रकार महोदय हमारी खबरें प्रसारित करते हैं उनके ऊपर हमारी जेठानी बिन्दु लता फर्जी छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करा देती है।
और गंभीर आरोप लगाया जिस पर विधायक द्वारा उप जिलाधिकारी से मामले की जांच कराने को कहा और न्याय का भरोशा दिया।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर सुधीर कुमार, प्रभारी तहसीलदार मिल्कीपुर रंजन वर्मा,नायब तहसीलदार अमानीगंज आनंद प्रकाश राय,क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी ,थाना प्रभारी इनायतनगर रतन कुमार शर्मा,कुमारगंज ओमप्रकाश, खंडासा सुरेंद्र कुमार ,विद्युत उप खंड अधिकारी अमित कुमार सिंह,पूर्ति निरीक्षक राम नरेश व रिशेष कुमार सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे