चोपन की रामलीला में लक्ष्मण-परशुराम संवाद व सीता स्वयंवर का हुआ भव्य मंचन

बृज बिहारी दुबे
By -

(रिपोर्ट सत्यदेव पांडे )


चोपन। श्री श्री रेलवे रामलीला समिति चोपन के तत्वाधान में चल रही रामलीला में शुक्रवार की रात श्री शारदा आदर्श रामलीला मंडल, मैहर (मध्यप्रदेश) के कलाकारों ने रामायण प्रसंगों का सजीव मंचन कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इस दौरान मंच पर लक्ष्मण-परशुराम संवाद का प्रभावी चित्रण किया गया, जिसमें लक्ष्मण की वीरता और परशुराम के क्रोधपूर्ण संवादों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इसके उपरांत सीता स्वयंवर का मंचन हुआ, जिसमें राजकुमार राम द्वारा भगवान शिव के धनुष को उठाकर प्रत्यंचा चढ़ाने का दृश्य देखते ही पूरा मैदान जयकारों से गूंज उठा। रामलीला के इस प्रसंग को देखने के लिए नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। रामलीला समिति के अध्यक्ष राजन जायसवाल ने इस अवसर पर कहा कि रामलीला भारतीय संस्कृति की धरोहर है, जो समाज को मर्यादा, धर्म और आदर्श का संदेश देती है। उन्होंने बताया कि समिति का प्रयास है कि रामलीला के प्रत्येक दृश्य को भव्य और आकर्षक बनाया जाए ताकि नई पीढ़ी को भी हमारी परंपराओं से जोड़ने का कार्य हो सके। कार्यक्रम का संचालन मनोज चौबे ने किया। इस मौके पर दया सिंह, सुनील तिवारी,सुनील सिंह, श्यामाचरण गिरी,नागेश सिंह, अशोक सिंघल,राजू चौरसिया,सतेंद्र आर्य,बद्री सिंह,अमर शर्मा, अरविंद श्रीवास्तव, रिंकू अग्रहरी,शुभम चौरसिया, विकास सिंह छोटकू आदि मौजूद रहे वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह, कस्बा इंचार्ज आर एस शर्मा पुलिस बल के साथ चाक चौबंद रहे|

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!