(रिपोर्ट सत्यदेव पांडे)
चोपन/ सोनभद्र/कनछ-बसुहारी मार्ग की खस्ताहाली व गुणवत्ता को लेकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव ने नाराजगी जताते हुए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सोनभद्र को बिहार से जोड़ने वाला 60 किलोमीटर लंबा यह मुख्य मार्ग भाजपा सरकार की उपेक्षा के कारण कार्य अभी तक पूरा नही हो पाया है आलम यह है कि ठेकेदार द्वारा सोलिंग गिट्टी बिछाकर छोड़ दिया गया है जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है साथ ही क्षेत्रवासियों एवं पढ़ाई के लिए आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बताया कि इस मार्ग की आधारशिला पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार में रखी गई थी, जिसके लिए तत्कालीन लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव ने बजट दिया था, लेकिन इसके बाद इसके निर्माण के लिए भाजपा सरकार ने न ही कोई बजट दिया और न ही केंद्र व प्रदेश सरकार से शासन को एप्रोच ही मिली, जिसके कारण यह मार्ग पिछले 10 साल से जर्जर अवस्था में था। इस मार्ग से सैकड़ों गांव जुड़े हुए हैं और इस पर सबसे अधिक आवागमन होता है। इसी मार्ग पर सोनभद्र का सबसे बड़ा पुल चांची-नकटवार पुल भी है, जो भी पूरी तरह जर्जर हो चुका है। इसी मार्ग से होकर बालू व अन्य खनिजों का आवागमन भी होता है, जिससे सरकार को राजस्व भी प्राप्त होता है। परंतु एक वर्ष होने को है अभी तक संड़क निर्माण कार्य पूरा नही हुआ न ही इसपर कोई जिम्मेदार कुछ बोल रहा है इससे साबित होता है कि भाजपा का विकास से कोई सरोकार नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग को टूटे हुए 10 साल से अधिक समय बीत चुका था जब संड़क निर्माण कार्य की जानकारी हुई तो बड़ी खुशी हुई लेकिन ठेकेदार द्वारा सोलिंग गिट्टी बिछाकर छोड़ दिये जाने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है श्री यादव ने कहा कि जल्द ही यदि निर्माण कार्य पूरा नहीं होता है तो जबरदस्त आंदोलन के लिए बाध्य होंगे|
