चुनार।श्री राघवेंद्र रामलीला कमेटी के तत्वावधान में चल रहे इक्कीस दिवसीय रामलीला मंचन में शुक्रवार की रात नगर में काली जी का जुलूस निकला

बृज बिहारी दुबे
By -
चुनार।श्री राघवेंद्र रामलीला कमेटी के तत्वावधान में चल रहे इक्कीस दिवसीय रामलीला मंचन में शुक्रवार की रात नगर में काली जी का जुलूस निकला। रामलीला मैदान से निकला जुलूस बैंक, कचहरी मार्ग, सददूपुर, गोला बाजार, चौक बाजार, सर्राफा बाजार पुरानी कोतवाली से भरपुर स्थित शीतला माता मंदिर पहुंचा और वहां से गंगेश्वरनाथ मुहल्ले से होते हुए रामलीला मैदान पहुंचकर समाप्त हुआ। जुलूस में काली जी का मुखौटा लगाए कलाकार विभिन्न करतब दिखाते चल रहे थे। इसके साथ ही भगवान शिव, खरदूषण दरबार व अन्य मनमोहक झांकियां साथ रही। जुलूस में कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पांडेय, संजय साहू, श्याम सुंदर शाह, अजय शेखर पांडेय, चन्द्रहास गुप्ता, महेन्द्र साहू, पवन जायसवाल, अमित कुमार गुप्ता,  आदि प्रमुख मौजूद रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!