आई बी एफ नवरात्री रिटेल समागमएडवांस मेडिकल इंजीनियरिंग

बृज बिहारी दुबे
By -

वाराणसी आज जे एस के अजय दूबे  व जे एस के इंदु दूबे  द्वारा नवरात्रि के 8वे दिन 160 से ज्यादा वाराणसी शहर के विभिन्न छेत्र के  प्रतिश्ठित व्यापारिक सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति हुई । साथ साथ एडवांस मेडिकल इंजीनियरिंग , गांधी नगर कॉलोनी  सिगरा के प्रांगण में मेडिकल इक्विपमेंट व मेडिकल डिवाइस की प्रदर्शनी व जानकारी बहुत ही शानदार  तरीके से संपन्न की गयी। सारथी  संजय दूबे ने संस्था के सभी जे एस के प्रतिश्ठित सदस्य का स्वागत किया व जे एस के के संस्थापक जे एस के  संजीव अग्रवाल ने उपस्थित सभी सदस्यो का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!