सिंदरी,धनबाद, 27 सितम्बर भाजपा धनबाद जिला ग्रामीण के महामंत्री मनोज मिश्रा ने नगर आयुक्त,धनबाद नगर निगम को पत्र लिखकर सिंदरी क्षेत्र की प्रमुख जर्जर सड़कों की तत्काल मरम्मत की मांग की है। उन्होंने कहा कि नवरात्र, दुर्गा पूजा, काली पूजा, दीपावली और छठ पर्व के समय श्रद्धालुओं व आम नागरिकों की सुविधा के लिए यह आवश्यक है।
पत्र में टेंपो स्टैंड के सामने,सरस्वती विद्या मंदिर गेट से मुख्य अस्पताल, रविन्द्र परिषद स्कूल के सामने, ए.सी.सी हनुमान मंदिर-एल टाइप से एस.के.4 कॉलोनी, रोहड़ाबांध-अंबेडकर चौक और गुरुद्वारा के सामने की सड़कों को अति जर्जर बताया गया है।
मनोज मिश्रा ने कहा कि सिंदरी औद्योगिक क्षेत्र में एफसीआईएल, हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड तथा एसीसी सीमेंट प्लांट जैसी कंपनियाँ संचालित हैं, अतः नगर निगम को शीघ्र हस्तक्षेप कर सड़क मरम्मती कार्य सुनिश्चित करना चाहिए।
प्रतिलिपि निम्नलिखित को प्रेषित किया है
1.एफसीआईएल, सिंदरी इकाई
2.हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड, सिंदरी इकाई
3.एसीसी सीमेंट प्लांट, सिंदरी ।
