सिटी एसपी धनबाद ने सिंदरी थाना का किया निरीक्षण

बृज बिहारी दुबे
By -
रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा 

सिंदरी। सिटी एसपी धनबाद ने शुक्रवार को सिंदरी थाना का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सिंदरी थाने का निरीक्षण किया जा रहा है।पुलिस मैनुअल एवं झारखंड पुलिस के नियमानुसार प्रत्येक वर्ष पुलिस अधीक्षक स्तर से थाना का निरीक्षण किया जाता है।निरीक्षण के दौरान थाने में आधारित अलग-अलग शक्तियों एवं रजिस्टर  का मिलान किया की अद्यतन है या नहीं। इसी संदर्भ में पुलिस पदाधिकारी ,थाना प्रभारी गौशाला ओ पी प्रभारी एवं अन्य को निर्देशित किया गया कि अपने स्तर से और क्या क्या कार्य किया जा सकता है ताकि थाना का काम और अच्छा बढ़िया ढंग से चल सके।
सिटी एसपी ने कैंटीन  स्वागत कक्ष , महिला पुरुष के बैठने  की अलग अलग है व्यवस्था  आदि का जायजा 
लिया। मौके पर सिंदरी एसडीपीओ भी मौजूद रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!