चोपन/ सोनभद्र/आज दिनांक 8/ 9/2025 को सुबह लगभग 8:30 बजे भारतीय जनता पार्टी के दबंग नेता शशि भूषण सिंह उर्फ मामा जी के द्वारा मेरा प्रीत नगर में सुनील सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष के रूम में खुले स्क्रैप के दुकान को चोपन से उजड़ कर फेंक देने की धमकी दी गई है जिससे मैं पत्रकार सत्यदेव पांडे के मन में बराबर भै व्याप्त है और डर का भावना बना हुआ है यह लोग दबंग किस्म के व्यक्ति हैं मैं एक पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता हूं किसी भी समय हमें और हमारे बच्चों को मरवा सकते हैं जबकि इसे हमारा किसी भी प्रकार का कोई ना तो की बात है ना तो कोई बातचीत है हमारे समझ में नहीं आता है कि किस आधार पर उनके द्वारा हमें करने एवं मेरे दुकान को गुजर कर फेंकने की धमकी दी जा रही है हमारा इनका जबकि कभी भी किसी भी प्रकार का कोई भी बात नहीं हुआ है ना तो कोई गलत बातचीत ही हुआ है किसके कहने पर जिनके द्वारा मुझे इस प्रकार की धमकियां दी जा रही है इसका खुलासा अभी तक कुछ नहीं हुआ है और उनके द्वारा उनके यहां जो काम करने वाली है उसका नाम कौशल्या देवी है उनके द्वारा चोपन थाने में मेरे खिलाफ एप्लीकेशन दिलवा कर मुझे फर्जी ढंग से प्रशासनिक धमकी दिलवाया जा रहा है और दुकान हटाने का दबाव बनाया जा रहा है मैं इन सभी बातों से बहुत घबराया हुआ हूं जिससे मेरी मानसिक संतुलन सही नहीं है मैं ब्लड प्रेशर एवं शुगर का मरीज हूं इनके द्वारा दिए गए धमकी से मुझे बहुत घबराहट है कि कभी भी यह हमारे बच्चों और हमारे ऊपर आत्मघाती हमला कर सकते हैं जिसकी जानकारी मैं न्यूज़ पेपर के माध्यम से पूरे समाज में बता दे रहा हूं कि मेरे ऊपर किसी भी प्रकार का कोई आज आया तो यह आज भारतीय जनता पार्टी के दबंग नेता शशि भूषण सिंह के द्वारा हमला किया जा रहा है मेरा शासन प्रशासन से बुखार है कि मेरी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेरी बचाव करें
बीजेपी समर्पित रंगदार नेता के द्वारा पत्रकार को जान से मारने की धमकी
By -
September 08, 2025