चुनार। तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान में अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) विजेता ने सुनी फरियादियों की फरियाद।जगदीशपुर उर्फ टम्मलगंज निवासी राजेश चौहान ने प्रार्थना पत्र देकर मांग किया कि प्रतिदिन स्कूल जाने व आने के समय घंटो रेलवे क्रासिंग बन्द रहता है जिससे बच्चों को स्कूल जाने आने में काफी बिलम्ब हो जाता है। क्रासिंग बन्द होने की स्थिति मे लोग रेलवे पुल से निकल कर अपने गंतव्य को आते जाते रहे है लगभग 6 महिने से उसे भी बंद कर दिया गया है। अतिशीघ्र आने जाने की ब्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए।दयालपुर गांव के प्रधान बीरेन्द्र सिंह ने प्रार्थना पत्र दिया कि आराजी संख्या 19 कागजात माल में तालाब दर्ज है जिस पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है, मुक्त कराने की मांग किया।खम्हवा जमती निवासिनी सुमन देवी ने कहा कि मेरे द्वारा आराजी न0597 प के नापी कराएं जाने के संबंध में पूर्व के समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया गया था जिस पर लेखपाल कानूनगो मौके पर तो गए लेकिन नापी नही किए प्रार्थिनी से बिना नापी के ही हस्ताक्षर बनाने का दबाव बना रहे थे।रैपुरिया गांव निवासी रणजीत सिंह ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गांव सभा की आराजी नं0268 जो नई परती व बंजर भूमि के रूप में दर्ज है। उक्त नंबर में गांव के ही चन्द्रपाल सिंह द्वारा बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जा रहा है। कुल 56 प्रार्थना पत्र पडे जिसमें से दो का निस्तारण तत्काल मोके पर कर दिया गया शेष संबंधित को गुणवत्ता परक जांचोपरान्त निस्तारण के लिए दिया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, तहसीलदार इवेन्द्र कुमार सिंह, सीओ मंजरी राव, नायब तहसीलदार कल्पना, खण्ड विकास अधिकारी सिद्धार्थ मिश्रा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
चुनार। तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान
By -
September 08, 2025