लखनऊ उत्तर प्रदेश:अखिलेश यादव के बयान से उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू

बृज बिहारी दुबे
By -
     एके बिंदुसार की खास रिपोर्ट 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अखिलेश यादव का कहना है कि उनके काफिले की गाड़ियों का ₹8 लाख का चालान काटा गया है, और उनका मानना है कि इसके पीछे जरूर किसी भाजपा नेता का हाथ होगा ।

अखिलेश यादव ने योगी सरकार की नीतियों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सरकार हाईवे पर चालान काटकर पैसा कमा रही है, लेकिन विकास के कामों पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा, "सरकार 2 करोड़ प्रतिदिन कमा रही है, हाईवे की क्या स्थिति कर दी है। चालान से पैसा कमा रहे हैं, ना मंडी बना रहे, ना इत्र पार्क, ना मेडिकल कॉलेज चला रहे हैं" ।

अखिलेश यादव के अनुसार, सरकार के आंकड़े फर्जी हैं और उन्होंने प्रयागराज में महाकुंभ मेले को लेकर भी सरकार की आलोचना की थी। उन्होंने दावा किया था कि कई ट्रेनें खाली जा रही हैं, लेकिन सरकार उन्हें भरा हुआ दिखा रही है ।

सपा ने पोस्टर के जरिए भी भाजपा सरकार पर हमला किया है, जिसमें लिखा है, "कभी टोपी, कभी गंगाजल, कभी चालान का बहाना। इनकी सियासत है बस झूठ का फसाना। किसान खाद के लिए परेशान, छात्र सड़कों पे झेलें अपमान। अखिलेश हैं सिर्फ उम्मीद। बदलेंगे हर हाल और ले आयेंगे 2027 में पीडीए सरकार" ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!