अहरौरा मिर्जापुर थाना क्षेत्र के ईमिलिया चट्टी खुटहा ग्राम सभा खुटहा की सड़क जो ईदगाह पुल से पंचायत भवन खुटहा से जोड़ती है जो काफी दिनों से जर्जर वह गड्ढा मैं तब्दील हो गई

बृज बिहारी दुबे
By -
अहरौरा मिर्जापुर थाना क्षेत्र के ईमिलिया चट्टी खुटहा ग्राम सभा  खुटहा की सड़क जो ईदगाह पुल से पंचायत भवन खुटहा से जोड़ती है जो काफी दिनों से जर्जर वह गड्ढा मैं तब्दील हो गई है ग्राम प्रधान खुटहा को इस कार्य के बारे में कई बार सूचित किया गया था फिर भी ग्राम प्रधान ने कोई ध्यान नहीं दिया उसी रास्ते पर ग्राम प्रधान का भी घर है गांव के लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है बारिश के दिनों में लोगों का चलना व मोटर गाड़ियों के लिए दुर्घटना का सबक बना हुआ है उपरोक्त मार्ग का लगभग 13 वर्ष पूर्व ग्राम प्रधान इस्लाम के द्वारा बनवाया गया था 12 वर्ष बीत जाने के बाद भी उक्त मार्ग पर प्रधान का कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई उक्त मार्ग से गुजरने वाले राहगीर वर्तमान प्रधान  शहनाज बेगम पत्नी इलियास से गड्ढा हुए सडक की कई बार मरम्मत की गुहार लगाई गई लेकिन प्रधान का कार्यकाल समाप्त होने की कगार पर आ पहुंचा लेकिन निर्माण कार्य नहीं कराया गया गांव के लोगों का कहना है कि शासन के द्वारा जो धन सड़क के मरम्मत के लिए मिला था उस धन का दुरुपयोग अपने निजी कार्य के लिए किया गया है समाज सेवी सिद्धू अली के द्वारा लोगों की तकलीफ व गांव की समस्या को देखते हुए स्वतः अपने पैसों से उक्त मार्ग को गड्ढा मुक्त करने का कार्य किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को आने-जाने में कोई दिक्कत और असुविधा न हो सिद्धू अली के द्वारा उक्त सडक कानिर्माण कराए जाने के इस सराहनिय कार्य को लेकर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है जिसमें श्रमदान करने वाले ग्रामीणों में बबलू डब्लू रहीम मकबूल आदि रहे अतः प्रशासन से विनम्र निवेदन है कि उक्त कार्य को संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच कराई जाए



रिपोर्टर अनिल कुमार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!