(रिपोर्ट सत्यदेव पांडे )
चोपन। श्री श्री रेलवे रामलीला समिति चोपन के तत्वाधान में आयोजित रामलीला महोत्सव में गुरुवार की रात श्री शारदा आदर्श रामलीला मंडल मैहर के कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ का भव्य मंचन किया गया। रामलीला के मंचन में भगवान श्रीराम द्वारा शिव धनुष उठाकर तोड़ने का दृश्य देखते ही पूरा पंडाल जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा। दर्शकों ने तालियों और नारों के बीच इस अलौकिक दृश्य का आनंद लिया। मंचन में कलाकारों ने अपनी अद्भुत अभिनय कला, संवाद शैली और भाव-भंगिमा से समूचे वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया।इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष राजन जायसवाल ने कहा कि रामलीला केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि समाज को आदर्श जीवन जीने की सीख देने वाला मंच है। भगवान श्रीराम के चरित्र से हमें मर्यादा, सत्य और धर्म की प्रेरणा मिलती है। समिति लगातार प्रयासरत है कि नगर के लोगों को ऐसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ा जाए। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और देर रात तक मंचन का आनंद उठाते रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज चौबे ने किया। इस मौके पर सुनील सिंह, सत्यप्रकाश तिवारी, नागेश सिंह, अशोक सिंघल,राजू चौरसिया,बद्री सिंह,अमर शर्मा, अरविंद श्रीवास्तव, रिंकू अग्रहरी,शुभम चौरसिया, विकास सिंह छोटकू आदि मौजूद रहे वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह, कस्बा इंचार्ज आर एस शर्मा पुलिस बल के साथ चाक चौबंद रहे|
