जौनपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में यूरिया खाद सरकारी गोदाम या प्राइवेट दुकानों पर नहीं मिलने के कारण भारी आक्रोश
By -
September 26, 2025
जौनपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में यूरिया खाद सरकारी गोदाम या प्राइवेट दुकानों पर नहीं मिलने के कारण भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है सरकारी गोदाम , औपचारिकताएं भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं सरकारी गोदाम पर दलाल पूरी तरह हावी हो गए हैं प्राइवेट किसी भी दुकान पर यूरिया खाद उपलब्ध नहीं होने से सामाजिक कार्यकर्ता जज सिंह अन्ना ने डीएम को ज्ञापन सोपा डीएम ने अधिकारी को निर्देशित किया तत्काल खाद उपलब्ध कराई जाए । अन्ना ने कहा यूरिया खाद की कहीं भारी डंपिंग है कालाबाजारी हो रही है और यह सरकार पलटने की साजिश का एक हिस्सा है अन्ना की अधिकारियों से जमकर यूरिया खाद को लेकर झड़प हुई ।
