हौसला बुलंद बदमाशों ने किया चैन और ब्रेसलेट छिनने के प्रयास में अध्यापक के ऊपर हमला विरोध करने पर मारी गोली ग्रामीणों ने दौड़ाया तो भागे बदमाश ।
संतोष कुमार यादव कंधरापुर थाना लाइन बाजार की ऊपर हुआ है हमला l गोली चलने की सूचना पर पुलिस महक में हड़कंपl बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगाइ गयी ।है एडिशनल एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने मौका पर पहुंच कर जांच किया है किया है घायल संतोष कुमार यादव 45 को सरकारी सरकारी अस्पताल जौनपुर में भर्ती किया गया है l संतोष यादव बक्सा ब्लॉक के उदयपुर प्राथमिक स्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक पद पर तैनात हैं
रिपोर्ट राजन सिंह