सुजानगंज में जमीनी विवाद में युवक की हत्या, पुलिस ने 8 आरोपी को किए गिरफ्तार

बृज बिहारी दुबे
By -

जौनपुर  सुजानगंज थाना क्षेत्र के बेलवार गांव में सोमवार रात जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई, जबकि महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया।
              जानकारी के अनुसार, रामकरण पटेल अपने रिश्तेदार ओमप्रकाश पटेल के साथ तेरहवीं के भोज से लौट रहे थे। इसी दौरान आधा दर्जन से अधिक लोगों ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर बचाने के लिए रामकरण की बेटियां अलका पटेल (24), प्रीति पटेल (27) और छोटा बेटा अनुराग मौके पर पहुंचे तो हमलावरों ने उन्हें भी बुरी तरह पीट दिया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने रामकरण को मृत घोषित कर दिया।
          घटना की सूचना पर थाना प्रभारी फूलचंद्र पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए भेजा।
        पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 2 घंटे के भीतर 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त लाठी-डंडे बरामद किए।
*गिरफ्तार आरोपी*
नामजद: मंगलदास पटेल पुत्र स्व. रामशरण, सुरेंद्र पटेल पुत्र मंगलदास (निवासी बेलवार)।
          संदिग्ध (परिजनों की शिनाख्त पर): प्रेमचंद्र पटेल, गोविंद पटेल, सोनू पटेल, सचिन पटेल, शिवम पटेल, जवाहर लाल पटेल।
           पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं, गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।



रिपोर्ट राजन सिंह 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!