स्वाती हास्पिटल, ममफोर्डगंज के पैनल में कोई बाल रोग विशेषज्ञ न होने के कारण उक्त हास्पिटल को सील कर दिया गया

बृज बिहारी दुबे
By -

प्रयागराज। मंगलवार को जिलाधिकारी से प्राप्त निर्देश के क्रम में अधोहस्ताक्षरी की टीम द्वारा स्वाती हास्पिटल, ममफोर्डगंज का निरीक्षण किया गया। उक्त हास्पिटल में 2 दिन पहले ही एक 05 वर्षीय बच्चे की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी। जिसपर परिजनो द्वारा इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया गया था। टीम द्वारा जब स्वाती हास्पिटल का निरीक्षण किया गया तो उनके पैनल में कोई बाल रोग विशेषज्ञ न होने के कारण उक्त हास्पिटल को सील कर दिया गया। टीम द्वारा हरखपुर महरौडा स्थित अपना हास्पिटल का निरीक्षण किया गया। उक्त हास्पिटल बिना पंजीकृत संचालित होने के कारण सील कर दिया गया। जगदीश प्रसाद सोनी की शिकायत पर टीम द्वारा गौरीगंज बाजार (निकट कल्यानपुर सोरांव) स्थित विवेक मेडिकल क्लीनिक का स्थलीय निरीक्षण किया गया। संचालक को टीम का पता लगाने पर क्लीनिक छोड लापता हो गया। जिसपर उक्त विवेक मेडिकल क्लीनिक को सील कर दिया गया। विकास पटेल की शिकायत पर न्यू प्रीती हास्पिटल ददौली, लकमंडी, मऊआइमा का निरीक्षण किया गया। अनाधिकृत रूप से हास्पिटल के अन्दर संचालित पैथालॉजी सील किया गया। बिना नवीनीकरण के न्यू प्रीती हास्पिटल के संचालन पर ओ0टी0, ओ0पी0डी0 चैम्बर सील करते हुए हास्पिटल का पंजीकरण निलम्बित कर दिया गया।



रिपोर्ट राम आसरे

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!