ट्रंप ने की पीएम मोदी की तारीफ तो जल गए PAK एक्सपर्ट, बोले- जेसन मिलर को 18 लाख डॉलर देता है भारत इसलिए...

बृज बिहारी दुबे
By -
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुंह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ सुनकर पाकिस्तानी एक्सपर्ट चिंता में आ गए हैं. उनका कहना है कि भारत ने दोबारा अमेरिका के साथ रिश्ते बनाना शुरू कर दिया है. पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने राजनीतिक लॉबिस्ट जेसन मिलर की ट्रंप के साथ मुलाकात पर कहा कि उनकी यह मीटिंग बहुत अहम है और वह कोई बड़ा गेम प्लान कर रहे हैं.

कमर चीमा ने कहा कि जेसन मिलरभारत के लॉबिस्ट हैं और भारत ने अप्रैल में उनको हायर किया था. कमर चीमा ने कहा कि जेसन मिलर एक लॉबिंग फर्म को चलाते हैं, जिसे भारत ने कुछ महीने पहले खरीदी ताकि अपनी डिप्लोमेटिक आउटरीच को बढ़ाया जा सके. जेसन मिलरकुछ बड़ा गेम कर रहे हैं. वह ट्रंप से मिल रहे हैं, ब्रिटिशर्स से मिल रहे हैं. कमर चीमा ने कहा कि जेसन मिलर ने खुद को फॉरेन एजेंट के तौर पर रजिस्टर करवाया हुआ है, जो वॉशिंगटन में भारत के इंटरेस्ट के लिए काम करते हैं. अमेरिका में ये होता है कि जब आप खुद को रजिस्टर करवा लेते हैं तो आपके लिए ऑपरेट करना बहुत आसान हो जाता है.

ट्रंप और मिलर की मुलाकात से घबराए पाकिस्तानी एक्सपर्ट
कमर चीमा ने ट्रंप और मिलर की मुलाकात पर कहा कि इसका मतलब है कि भारत ने दोबारा अपने रिश्ते बनाना शुरू कर दिए हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने जो कहा है कि पीएम मोदी मेरे बड़े अच्छे दोस्त हैं, ये बहुत अहम बात है. उन्होंने कहा कि जेसन मिलर की ट्रंप के साथ जो मीटिंग हुई है, ये किसी आधिकारिक एजेंडे में नहीं थी, लेकिन यह भारत-अमेरिका के व्यापारिक रिश्तों के लिए बहुत अहम है.

भारत जेसन मिलर को देता है 18 लाख डॉलर, बोले पाक एक्सपर्ट
पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने कहा, 'कल ही जेसन मिलर मिले और ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफें शुरू कर दीं. ये सबको पता है कि जेसन मिलन भारत के लिए लॉबिंग कर रहे हैं, अप्रैल में इनको हायर किया गया है. इस कंपनी का नाम एसएचडब्ल्यू पार्टनर्स है और जेसन मिलर इसको हेड करते हैं और भारत इन्हें डेढ़ लाख डॉलर महीने का देता है, जो साल का 18 लाख डॉलर बनता है.


कमर चीमा ने बताया- कैसे भारत के लिए काम करते हैं जेसन मिलर
कमर चीमा ने कहा कि जेसन मिलर इंडियन एंबेसडर, डिप्लोमेट्स और सरकार की काउंसलिंग करते हैं और बताते हैं कि किससे मिलना है. व्हाइट हाउस, स्टेट डिपार्टमेंट और अन्य विभागों में कौन-कौन इंपोर्टेंट लोग हैं. उन्होंने कहा कि फिर जेसन प्लानिंग करते हैं कि इस बंदे से मिल रहे हो तो उसका क्या फायदा है. ट्रंप के कौन विरोध में है और कौन साथ है. कौन ट्रंप के इनर सर्किल में है और कौन आउटर सर्किल में हैं, सबके बारे में वह भारत को बताते हैं ताकि भारत सरकार पॉलिसी मैटर्स के अंदर फायदा ले सके.

ट्रंप के चीफ मीडिया स्पोक्सपर्सन रह चुके हैं जेसन मिलर
पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा कि जेसन मिलर साल 2016 में डोनाल्ड ट्रंप की पॉलिटिकल कैंपेन में काफी अहम भूमिका निभा रहे थे और वह चीफ मीडिया स्पोकसपर्सन थे. उन्होंने बताया कि जेसन मिलर व्हाइट हाउस का कम्यूनिकेशन डायरेक्टर भी रहे, लेकिन उन पर कुछ आरोप लगे, जिसकी वजह से उन्हें हटा दिया गया. कमर चीमा ने कहा कि जैसन मिलर हमेशा ट्रंप के इर्द-गिर्द रहे हैं. 2020 और 2024 के चुनाव में वह फिर ट्रंप के एडवाइजर के तौर पर सामने आए, लेकिन अपने को लॉबिस्ट के तौर पर उन्होंने 2020 में रजिस्टर किया और यह कंपनी बनाई 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!