पूर्वांचल विश्वविद्यालय में एमएससी मैथ, फिजिक्स केमिस्ट्रीआदि की कहीं भी किताबें उपलब्ध नहीं है
By -
September 01, 2025
पूर्वांचल विश्वविद्यालय में एमएससी मैथ, फिजिक्स केमिस्ट्रीआदि की कहीं भी किताबें उपलब्ध नहीं है छपती भी नहीं है बिना किताबों के पढ़ने के लिए मजबूर है छात्र* सेमेस्टर वाइज इम्तिहान घोषित किया गया है सेमेस्टर की कोई भी किताब चलन में नहीं है, इसका जवाब वाइसचांसलर से लेकर राज्यपाल के पास भी नहीं है सामाजिक कार्यकर्ता जज सिंह अन्ना ने जिलाधिकारी जौनपुर को राज्यपाल संबोधित ज्ञापन दिया, जिलाधिकारी ने बी. सी.पूर्वांचल विश्वविद्यालय को ज्ञापन ट्रांसफर कर किताबें छपवानें, उपलब्ध कराने की बात कहा, 1986 के पैटर्न से शिक्षा प्रणाली चल रही थी 2020 में मोदी सरकार ने सेमेस्टर सिस्टम लागू कर शिक्षा प्रणाली में बड़ा बदलाव किया, लेकिन पूर्वांचल में किताबें इस पैटर्न पर नहीं छपी है ।जज सिंह अन्ना ने कहा कि अगर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सभी कालेजों के मास्टर डिग्री एम.एस.सी. मैथ फिजिक्स केमिस्ट्री आदि छात्रों को किताबें उपलब्ध नहीं कराई जाती तो मैं शीघ्र ही राज्यपाल महोदय के आने से पहले बड़ा आंदोलन पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शुरू करूंगा ।