श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा से जौनपुर जिला संघठन मंत्रीबलराम राजभर की भेंट

बृज बिहारी दुबे
By -

आज श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय कार्यालय पर जौनपुर जिला संघठन मंत्री बलराम राजभर ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा से सौजन्य मुलाक़ात की।

इस भेंट के दौरान संगठन की मज़बूती, आगामी योजनाओं तथा उत्तर प्रदेश विशेषकर जौनपुर जिले में श्री बजरंग सेना के कार्यों को और तेज़ी से आगे बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा हुई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हितेश विश्वकर्मा जी ने बलराम राजभर  को संगठन के कार्यों में सक्रिय योगदान हेतु मार्गदर्शन और प्रेरणा प्रदान की।
मुलाक़ात के दौरान बलराम राजभर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को यह भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द जौनपुर जिले में श्री बजरंग सेना की एक भव्य एवं सशक्त टीम का गठन किया जाएगा, जो संगठन के उद्देश्यों और विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने में अग्रणी भूमिका निभाएगी।

इस अवसर पर दोनों नेताओं ने यह संकल्प लिया कि श्री बजरंग सेना समाज में राष्ट्रवाद, सांस्कृतिक उत्थान और सामाजिक समरसता की भावना को और मज़बूती प्रदान करेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!