सिंदरी, धनबाद। रविवार दिनांक 14 सितंबर को शहरपुरा शिव मंदिर प्रांगण में एफ सी आई एल से अवकाश प्राप्त कर्मियों,आश्रितों ने एमनेस्टी आवासीय स्कीम लीज रेंट से संबंधित संशोधन एवं अन्य मुद्दों को लेकर दूसरी बैठक का आयोजन किया। बैठक में बड़ी संख्या में लीज रेंट धारकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। लोगों ने समस्याओं को एक दूसरी से साझा किया। अंत में कुछ बिंदुओं पर विचार विमर्श कर सहमति से निर्णय लिया गया, जिसमें वार्षिक 5% वृद्धि को रोकने, मनोनीत व्यक्ति का लीज के दस्तावेज में नाम जोड़ना एवं लीज रेंट का भुगतान 1 वर्ष के अलावा सुविधानुसार मासिक शुल्क भाड़े पर भी लेने का प्रावधान हो। आगामी 20 सितंबर को लीज रेंट धारकों की समस्याओं से संबंधित लिखित ज्ञापन एफसीआईएल प्रबंधन सिंदरी द्वारा ओएसडी सुरेंद्र सिंह शेखावत को प्रेषित करने का आग्रह पत्र दिया जाएगा, जिससे वार्षिक भाड़े की अतिरिक्त 5% बढ़ोतरी सहित अन्य मुद्दों का समाधान किया जा सके। 20 तारीख में प्रबंधन के बीच हुई वार्ता का सार 21 सितंबर को शहरपुरा शिव मंदिर के प्रांगण में लीज धारकों के बीच खुलासा किया जाएगा। इसीलिए बैठक में सभी लीज धारकों को निवेदन किया गया है कि 20 सितंबर समय 11:00 बजे एच यू आर एल मुख्य गेट के समीप अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित हों और एफसीआईएल प्रबंधन को ज्ञापन देने मे अपनी सहभागिता का परिचय दें।
रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा
