जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अभियान चलाकर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के दिए निर्देश-ksfastnews

बृज बिहारी दुबे
By -

प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को सर्किट हाउस के सभागार में बाढ़ से निपटने एवं बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पानी के कम होने पर वहां पर अभियान चलाकर साफ-सफाई एवं चिकित्सा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के सम्बंध में सभी सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। जिलाधिकारी शहरी क्षेत्रों में नगर निगम को एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायतराज अधिकारी को जहां पर बाढ़ का पानी कम हो रहा है, उन स्थानों पर व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छे ढंग से होने पर वहां पर बीमारियों के फैलने की सम्भावना नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि एण्टीलार्वा का नियमित रूप से छिड़काव सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि बाढ़ के जलस्तर कम होने के उपरांत मोहल्लों गंदगी, विद्युत, राशन आदि की समस्या से निपटने के लिए क्षेत्रवार ड्यूटी पर लगाये गये मजिस्टेªट अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायें।
   जिलाधिकारी ने कहा कि जहां पर बाढ़ का पानी है, वहां पर सुरक्षा के दृष्टिगत यदि बैरिकेटिंग की आवश्यकता हो, तो वहां पर बैरिकेटिंग अवश्य करा दी जाये तथा वहां पर लोगो के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में मोहल्ला वाइज स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाकर लोगो को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराये जाने के लिए कहा है साथ ही साथ उन्होंने मेडिकल टीम को डोर-टू-डोर भ्रमण कर लोगो को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी एवं अन्य सम्बंधित विभागों को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को तेजी से ठीक कराये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि यदि कहीं पर पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई हो या कहीं पर गड्ढ़ा हो गया हो और उसको यदि तत्काल नहीं ठीक कराया जा सकता है, तो वहां पर साइनेज लगाये जाने के निर्देश दिए है।
   जिलाधिकारी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में जहां पर बाढ़ का पानी कम हो गया है और घरों के अंदर पानी इकट्ठा है और पानी निकलने की व्यवस्था नहीं है, वहां पर पम्प के माध्यम से पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में घरों में रह रहे लोग, जो बाढ़ राहत शिविर में नहीं गए है, उनके लिए खाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ राहत शिविरों में यदि विद्युत की समस्या हो, तो वहां पर जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाये। जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को पशुओं के चारे की समुचित व्यवस्था बनाये रखने के लिए कहा है। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं के लिए भूसा-चारे की व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कहा कि कंट्रोल रूम में जो भी शिकायते आये, उनका त्वरित गति से निस्तारण सुनिश्चित हो। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में हुए फसलों के नुकसान का आंकलन कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर बाढ़ से प्रभावित लोग है, वहां पर राशन की किट डोर-टू-डोर उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। 
   इस अवसर पर नगर आयुक्त सांई तेजा, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


रिपोर्ट राम आसरे

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!