गौतम बुद्ध नगर, 06 अगस्त 2025 जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में जल जीवन मिशन (ग्रामीण) एवं जल निगम से संबंधित अन्य परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए जल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने योजनाओं की वर्तमान स्थिति, क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं एवं भविष्य की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के तहत सभी कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाएं। साथ ही कहा कि जनहित से जुड़ी परियोजनाओं में किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, अपर जिलाधिकारी न्यायिक भैरपाल सिंह, उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, अधीक्षण अभियंता जल निगम ग्रामीण भारत भूषण, टीपीआई, डीपीएमयू एवं एलसी इंफ्रा फर्म के प्रोजेक्ट मैनेजर उपस्थित रहे।
रिपोर्ट सुनील कुमार गुप्ता