पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहाँपुर द्वारा थाना रामचन्द्र मिशन पर महिला पुलिसकर्मियों के छोटे बच्चों के लिये एक सुरक्षित, सुविधाजनक एवं अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने हेतु बाल शिशु गृह का किया गया उद्घाटन

बृज बिहारी दुबे
By -
आज दिनांक 09.08.2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, शाहजहाँपुर द्वारा थाना रामचन्द्र मिशन परिसर में बाल शिशुगृह का विधिवत उद्धाटन किया गया । यह बाल शिशुगृह विशेष रूप से ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों को ध्यान में रखते हुए स्थापित किया गया है, ताकि वे ड्यूटी पर रहते हुए अपने शिशुओं एवं छोटे बच्चों को एक सुरक्षित, सुविधाजनक एवं अनुकूल वातावरण में रखकर अपनी ड्यूटी संबंधी जिम्मेदारियों का सुचारु रूप से निर्वहन कर सकें ।
इस बाल शिशुगृह में छोटे बच्चों के खेलने के लिए अनेक संसाधन जैसे कि झूले, खिलौने, अन्य खेलने सम्बन्धी सामग्री की व्यवस्था की गई है, जिससे बच्चों को आरामदायक और आनंददायक वातावरण प्राप्त हो सके । यहाँ स्वच्छता, सुरक्षा एवं देखभाल की समुचित व्यवस्थाएँ की गई हैं।
उद्घाटन समारोह में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, शाहजहाँपुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर तथा थाना प्रभारी रामचन्द्र मिशन सहित अन्य पुलिस कर्मचारीगण एवं महिला पुलिसकर्मी उपस्थित रहे । सभी ने इस पहल की सराहना की और इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया ।
यह पहल उत्तर प्रदेश पुलिस में मानवीय दृष्टिकोण से की गई एक अभिनव शुरुआत है, जो न केवल कार्यस्थल पर महिलाओं की सहभागिता को बढ़ाएगी, बल्कि उनके बच्चों की सुरक्षा और देखभाल को भी सुनिश्चित करेगी ।



रिपोर्ट राहुल गुप्ता 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!