यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा : बिंदकी के चार गांवों में घुसा पानी , फसलें डूबी , बचाव कार्य शुरू

बृज बिहारी दुबे
By -



फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के खजुहा व अमौली विकास खंड में यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है l नदी के तटीय इलाके के गांव जलमग्न हो चुके है l कई घरों में पानी पहुंच गया है और कुछ आधे तक डूब चुके है l

प्रशासन ने बाढ़ क्षेत्र के लोगों को अलर्ट कर ऊंचे स्थानों या बाढ़ शिविर में रहने के  निर्देश दिए है l
खजुहा के जाफरगंज के मदुरैल नाला में रिंद नदी के रास्ते यमुना का पानी पहुंचने से रपटा पुल डूब गया है l

अमौली विकास खंड के सबसे बड़े प्रभावित गांवों में दपसौरा, गौरी औरा और परसेढा शामिल है l निस्फी गांव के समीप नोन नदी में अत्यधिक बाढ़ से सड़क और पुल पर चार फिट ऊंचाई तक पानी बह रहा है  l इससे आसपास के गांव का संपर्क टूट गया है l

स्थानीय निवासियों के अनुसार , पांच दिनों से नदी का पानी पुल और सड़क के ऊपर से बह रहा है l सिकंदरपुर , मरवाही डेरा , ईटरा, भरसा, दपसौरा , अवाजीपुर , और धाना गांव के किसानों की तिल की फसलें पानी में डूब गई है l

बाढ़ प्रभावित गांवों में संक्रमण बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ विभाग ने कदम उठाए है l सीएचसी अमौली के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पुष्कर  कटियार ने प्रभावित गांवों में एएनएम को सक्रिय कर दिया है l उन्होंने क्लोरीन की गोलियां और दवाओं की किट वितरित करने का निर्देश दिया है l

बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी , अमौली ब्लॉक प्रमुख सुशीला सिंह और खंड विकास अधिकारी सुरेश शिवहरे सहित अन्य अधिकारी बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे  l विधायक रविवार दुपहर 2 बजे प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे l शुक्रवार को जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल गौरी औरा , परसेढा और दपसौरा गांवों में पहुंचे थे l बी एम एफ न्यूज नेटवर्क फतेहपुर 


यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा : बिंदकी के चार गांवों में घुसा पानी , फसलें डूबी , बचाव कार्य शुरू 


फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के खजुहा व अमौली विकास खंड में यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है l नदी के तटीय इलाके के गांव जलमग्न हो चुके है l कई घरों में पानी पहुंच गया है और कुछ आधे तक डूब चुके है l

प्रशासन ने बाढ़ क्षेत्र के लोगों को अलर्ट कर ऊंचे स्थानों या बाढ़ शिविर में रहने के  निर्देश दिए है l
खजुहा के जाफरगंज के मदुरैल नाला में रिंद नदी के रास्ते यमुना का पानी पहुंचने से रपटा पुल डूब गया है l

अमौली विकास खंड के सबसे बड़े प्रभावित गांवों में दपसौरा, गौरी औरा और परसेढा शामिल है l निस्फी गांव के समीप नोन नदी में अत्यधिक बाढ़ से सड़क और पुल पर चार फिट ऊंचाई तक पानी बह रहा है  l इससे आसपास के गांव का संपर्क टूट गया है l


स्थानीय निवासियों के अनुसार , पांच दिनों से नदी का पानी पुल और सड़क के ऊपर से बह रहा है l सिकंदरपुर , मरवाही डेरा , ईटरा, भरसा, दपसौरा , अवाजीपुर , और धाना गांव के किसानों की तिल की फसलें पानी में डूब गई है l

बाढ़ प्रभावित गांवों में संक्रमण बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ विभाग ने कदम उठाए है l सीएचसी अमौली के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पुष्कर  कटियार ने प्रभावित गांवों में एएनएम को सक्रिय कर दिया है l उन्होंने क्लोरीन की गोलियां और दवाओं की किट वितरित करने का निर्देश दिया है l

बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी , अमौली ब्लॉक प्रमुख सुशीला सिंह और खंड विकास अधिकारी सुरेश शिवहरे सहित अन्य अधिकारी बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे  l विधायक रविवार दुपहर 2 बजे प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे l शुक्रवार को जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल गौरी औरा , परसेढा और दपसौरा गांवों में पहुंचे थे l



रिपोर्ट आफलाक खान

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!