सिंदरी के चर्च में भाकपा माले का नगर सम्मेलन का किया गया आयोजन

बृज बिहारी दुबे
By -

सिन्दरी, धनबाद।11 अगस्त भाकपा माले का सांगठनिक सम्मेलन काॅ राम लायक सिंह नगर (सिन्दरी)के काॅ उत्तम दे सभागार (सिन्दरी चर्च हौल)मे काॅ जनार्दन हरिजन मंच पर युवा और कर्मठ सिन्दरी विधायक कामरेड चन्द्रदेव महतो के अगुवाई मे सफल आयोजन किया गया। 
6 सदस्य अध्यक्षीय मंडली के नेतृत्व मे कार्यक्रम का आरम्भ करते हुए राज्य समिति सदस्य कामरेड सुरेश प्रसाद ने कहा कि भाकपा माले का नगर सम्मेलन सिन्दरी मे रहनेवाले तमाम लोगो मे सद्भाव, प्रेम, के साथ अधिकार दिलाने की लङाई लङेगा जिसका लोगो का बहुत दिनो से इन्तजार था।
सिन्दरी विधायक चन्द्रदेव महतो ने अपने संकल्प संदेश मे कहा कि सिन्दरी नगर कमेटी एक साल पुरा कार्यक्रम से भरपूर रहेगा और जन समस्याओ से निजात दिलाने का प्रयास कर सिन्दरीवासियो के दिलो मे स्थान सुनिश्चित करेगा। सिन्दरी लगभग बीस साल से समस्याओ से जूझ रहा है जिसका निवारण सिन्दरी कमेटी बखूबी अंजाम तक लायेगा। 
कार्यक्रम का आरम्भ सर्वप्रथम काॅमरेड बरींची माहतो के द्वारा झंडोतोलन कर किया गया उसके वाद शहीद बेदी पर तमाम शहीदो को मलयार्पण कर बैठक की कार्रवाई आरम्भ किया गया ।
सर्वप्रथम दिशोम गुरू शिबू सोरेन को एक मिनट का मौन रख और श्रध्दा सुमन अर्पित कर दुःख प्रकट किया गया। 
उपस्थित सभी भाकपा माले के प्रतिनिधियो ने एक एक कर अपना विचार रखे इसके वाद पर्यवेक्षक के रुप मे राज्य कमिटी के साथी काॅ कार्तिक प्रसाद हाङी के नेतृत्व मे 25 सदस्य कमेटी के साथ सचिव का सर्वसम्मत निर्विरोध राजीव मुखर्जी का चयन किया गया। 
सचिव राजीव मुखर्जी ने कहा कि सचिव के रूप मे मुझे आपलोगो ने निर्विरोध चुन कर जो भार दिये, उसे एक साल बखूबी निभाएगे और सिन्दरी की समस्याओ से निजात दिलाने का प्रयास करूँगा ।साथियो के सहयोग से जन सुवधाओ का ख्याल रखूंगा और अपने कर्मठ विधायक चन्द्रदेव महतो जी से भी सहयोग लूँगा। 
कार्यक्रम का सफल संचालन काॅ कृष्णा महतो ने किये।
कार्यक्रम के सफल आयोजन मे 
 नकूल देव सिंह, सुरेश प्रसाद, सचिव राजीव मुखर्जी, विमल कुमार, दशरथ ठाकुर, छोटन चटर्जी, सहदेव सिंह, अमर सिंह, पुरन सिंह, मदन सिंह, सागर मंडल, ओमप्रकाश राम श्रीमती संकुतला देवी जितेन्द्र शर्मा,गोपाल महतो, राजू वाउरी बिक्की पंडित अनिल सिंह रघु यादव प्रदीप महतो अनिल चक्रवर्ती प्रकाश मंडल मिथुन मंडल पिंटू मलिक संजय मलिक धनंजय रजवाड़ मकसूद आलम राजु सीह नरेश सिह फुलचंद मरांडी आदि लोग मौजूद थे। 



रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!