प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा सोमवार को निर्माणाधीन सिक्स लेन फाफामऊ ब्रिज का बेली कछार एवं फाफामऊ मलाकहरहर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया तथा प्रोजेक्ट से संबंधित सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। उन्होंने निर्माणाधीन सिक्स लेन ब्रिज प्रोजेक्ट, महाकुंभ में बनाए गए स्टील ब्रिज एवं ट्रैफिक मैनेजमेंट के बारे में प्रोजेक्ट मैनेजर से जानकारी ली, जिसपर उनके द्वारा बताया गया कि सिक्स लेन ब्रिज के निर्माण का कार्य चल रहा है और प्रोजेक्ट का लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। गंगा जी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण कार्य की प्रगति धीमी हो गयी थी, परंतु जलस्तर में कमी होते ही प्रोजेक्ट को तेजी से पूर्ण किया जाएगा। कार्य में कुल चार हैंगिग पिलर हैं जिनमें 2 पिलर का कार्य पूर्ण हो गया है, एक पिलर में लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है केवल एक पिलर पर कार्य अभी शेष है जो कि तेजी से चल रहा है। पूरे 6 लेन ब्रिज के प्रोजेक्ट को माह जून 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। महाकुंभ के दौरान प्रतापगढ़ और लखनऊ की ओर से आने वाले ट्रैफिक के मैनेजमेंट के लिए स्टील ब्रिज को बनाया गया था जिसे कुम्भ मेला के पश्चात समाप्त कर दिया गया।
जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट मैनेजर से कहा कि ब्रिज के निर्माण में जिला प्रशासन से यदि किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता हो, तो प्रशासन के द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा। उन्होंने निर्माणाधीन सिक्स लेन ब्रिज के अवशेष कार्यों को गुणवत्ता के साथ तेजी से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस अनिमेश वर्मा, रोहित मिश्रा -प्रोजेक्ट मैनेजर, सेतु निगम, परवेज़ सुल्तान- जेनरल मैनेजर, एसपी सिंगला वरुण वार्ष्णेय, सहायक अधिशासी अभियन्ता, मॉर्थ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट राम आसरे