स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व जनपद के प्रथम विधायक पंडित बृजभूषण मिश्र 'ग्रामवासी' की मनाई गई पुण्यतिथि

बृज बिहारी दुबे
By -

चोपन/सोनभद्र। प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, निर्भीक पत्रकार एवं जनपद सोनभद्र के प्रथम विधायक पंडित बृजभूषण मिश्र 'ग्रामवासी' जी की पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को ग्रामवासी सेवा आश्रम, चोपन के प्रशांत सभागार में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अपरान्ह 11:30 बजे प्रारंभ हुआ, जिसमें क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी एवं युवा वर्ग ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित ग्रामवासी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित बृजभूषण मिश्र ग्रामवासी न सिर्फ एक निर्भीक पत्रकार और ओजस्वी वक्ता थे, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सेनानियों में भी उनका नाम आदर के साथ लिया जाता है। उन्होंने अपने जीवन में अन्याय, भ्रष्टाचार और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ कलम और कर्म दोनों से संघर्ष किया। उनकी राजनीतिक यात्रा की चर्चा करते हुए वक्ताओं ने बताया कि वह सोनभद्र जनपद के पहले विधायक रहे, और अपने कार्यकाल में उन्होंने क्षेत्र के विकास और जनहित के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए। ग्रामवासी सेवा आश्रम की स्थापना भी उनके समाजसेवी विचारों की देन रही, जहां आज भी उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाया जा रहा है। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन राजेश अग्रहरी ने किया और अंत में सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर राकेश शरण मिश्र, जनार्दन वैश्वार, संदीप जायसवाल, अखिलेश पांडेय, राजीव पांडेय, दिवाकर मेघ, सदाफल निषाद, संजीव श्रीवास्तव, रमेश शर्मा, निशु यादव,महेंद्र केशरी, विभा पटेल, मनमोहन निषाद, जितेंद्र पासवान इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्ट सत्यदेव पांडे

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!