जौनपुर में गोमती नदी में जलस्तर बढ़ने की वजह से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. चंदवक के बलुआ गांव में घरों में पानी घुस गया है, लोग सुरक्षित स्थानों पर रहने को मजबूर हैं. लोगों का कहना है प्रशासन की अनदेखी की वजह से उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं. कई एकड़ फसलें भी डूब गई l
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में गोमती नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे स्थित कई गांव इसकी चपेट में आ गए हैं l चंदवक के बलुआ गांव में बाढ़ का पानी घरों के अंदर तक घुस चुका है. लोग घर छोड़कर तिरपाल डालकर सुरक्षित स्थानों पर अस्थाई रुप से रहने को मजबूर हैं. पिछले पांच दिनों से इस गांव के लोग बाढ़ से पीड़ित हैं लेकिन, अभी तक जिला प्रशासन को इसकी खबर तक नहीं है l
रिपोर्ट राजन सिंह