चोपन। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विकास खंड चोपन के कर्मचारियों द्वारा मंगलवार को एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा विकास खंड कार्यालय से प्रारंभ होकर वैष्णों मंदिर डाला तक निकाली गई। यात्रा में खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार यादव, सहायक विकास अधिकारी काशीराम ठाकुर, सहायक विकास अधिकारी रविशंकर कुशवाहा तथा ऋषिकांत शुक्ला सहित विकास खंड के सभी ग्राम रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, पंचायत कर्मी एवं कार्यालय स्टाफ मौजूद रहे। इस तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति की भावना का संचार, राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करना और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य भावना को प्रोत्साहित करना था। यात्रा के दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर जोशीले नारों के साथ आगे बढ़ते हुए लोगों को राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। यात्रा की समाप्ति विकास खंड परिसर स्थित अमर शहीद स्मारक स्थल पर हुई, जहां उपस्थित सभी लोगों ने शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि देश की आजादी और अखंडता के लिए बलिदान देने वाले वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।
रिपोर्ट सत्यदेव पांडे