फतेहपुर जिले के खागा तहसील के यमुना तटवर्ती क्षेत्रों में बाढ़ का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है l करीब 48 घंटे पहले शुरू हुई बाढ़ का जलस्तर धीरे – धीरे बढ़ता जा रहा है l
जिला आपदा प्रबंधन ने प्रभावित इलाकों में लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने की सलाह दी है l पलायन की स्थिति में ऊंचे स्थानों पर पहुंचने की व्यवस्था भी की जा रही है l जनहानि से बचाव के लिए पुलिस प्रशासन द्वार बाढ़ चौकी निर्माण भी सुनिश्चित किया जा रहा है l
अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी और अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह ने बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए तहसील क्षेत्र के एकडला घाट , महावतपुर और असहट गांव का दौरा किया l उन्होंने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने तथा खान – पान एवं दवा – इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए । इस दौरान उप जिलाधिकारी खागा अभिनीत कुमार, तहसीलदार खागा शैल कुमारी, खंड विकास अधिकारी विजयीपुर रत्नाकर त्रिपाठी समेत राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे l
रिपोर्ट आफलाक खान