पूजा पाल के निष्कासन पर सपा विधायक रागिनी सोनकर का तंज

बृज बिहारी दुबे
By -

समाजवादी पार्टी से निष्कासित पूजा पाल पर सपा विधायक डॉक्टर सोनकर ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वो जिस समाजवादी पार्टी के भरोसे चुनाव जीतकर आईं थीं, उसी पार्टी को उन्होंने धोखा दिया है. उन्होंने पूजा पाल के खिलाफ लिए गए एक्शन पर पार्टी का समर्थन किया. 



डॉक्टर रागिनी सोनकर से मीडिया ने जब पूजा पाल पर हुई कार्रवाई को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने तंज भरे लहजे में पूछा "कौन पूजा पाल पूजा पाल किस पार्टी में है अच्छा हुआ आपने ये बताया.. क्योंकि मुझे ये पता नहीं था. जनता भी इस वजह से रोष में है.


पूजा पाल को निकाले जाने पर बोलीं रागिनी सोनकर


सपा विधायक ने कहा कि वो सपा के भरोसे चुनाव जीत कर आईं थीं. जब समय जनता और समाजवादी पार्टी को भरोसा था कि वो हमारे सदस्य को चुनकर आगे भेजेंगी तो उन्होंने उस समय पार्टी को धोखा दिया. आगे जो प्रक्रिया हो रही है वो तो पार्टी अपने हिसाब से एक्शन लेती है. 


पूजा पाल पर निशाना साधते हुए रागिनी सोनकर ने कहा कि "जिस समय उन्होंने गलत वोट दिया तब पार्टी नहीं नाराज हुई और एक बयान से पार्टी नाराज हो गई. ये बनावटी बातें हैं यहां महिला और पुरुष की कोई बात नही हैं जो गलत है वो गलत है जो सही है वो सही है.


सपा ने पूजा पाल को दिखाया बाहर का रास्ता


दरअसल गुरुवार को कौशांबी की चायल सीट से विधायक पूजा पाल ने यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ की दिल खोलकर तारीफ की थी, जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया. सपा से निकाले जाने के बाद पूजा पाल ने सपा पर एक वोट बैंक का राजनीति करने का आरोप लगाया. 


पूजा पाल ने कहा कि एक वर्ग को ख़ुश करने के लिए उन पर ये कार्रवाई की गई है. लेकिन जब मैं उस माफिया (अतीक अहमद) से नहीं डरी तो अब सच बोलने से हार कैसे मान लूं.



रिपोर्ट राजन सिंह 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!