चुनार। आजादी के उन्यासवी वर्ष गाठ पर द ग्लेनहिल स्कूल मे विद्यालय की निर्देशिका सायरा व प्रधानाचार्य दिलीप कुमार मिश्रा ने ध्वजारोहण किया

बृज बिहारी दुबे
By -
चुनार। आजादी के उन्यासवी वर्ष गाठ पर द ग्लेनहिल स्कूल मे विद्यालय की निर्देशिका सायरा व प्रधानाचार्य दिलीप कुमार मिश्रा ने  ध्वजारोहण किया।छात्र/छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रतिभा का जलवा विखेरते हुए आजादी के जश्न में  'वन्दे मातरम्'नृत्य के साथ माँ भारती की बंदना किया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 'ऐ मेरे वतन के लोगों गीत सुनाकर कक्षा दो के छात्र ने लोगों के मन को मोह लिया, वही स्कूल के छात्र/छात्राओं ने अपने सांस्कृतिक प्रतिभाओं को प्रदर्शित कर लोगों मे देश भक्ति की जज्बा को जगा दिया। छात्रा सिद्धी, स्वरा व अनन्या ने हिन्दी व अंग्रेजी में अपने भाषण के दौरान जलियांवाला कांड का वर्णन किया।छात्र/ छात्राओं ने सरदार भगत सिंह व उनके साथियों को फांसी की सजा किस प्रकार दी गई अपने प्रतिभा से प्रदर्शित कर लोगों में आजादी के जुनून बिखेर दिए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप कुमार मिश्रा ने छात्र एवं छात्राओं को उनके पदो से अलंकृत करते हुए अपने संबोधन से मार्गदर्शन किया। विद्यालय की निर्देशिका ने धन्यवाद ज्ञापित किया व मंच का कुशल संचालन इम्तियाज एवं रश्मि शर्मा ने किया।


रिपोर्टर अनिल कुमार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!