चुनार। बकायेदारों की कटी बिजली कनेक्शन को पुनः जोडने का आग्रह किया

बृज बिहारी दुबे
By -
चुनार। बकायेदारों की कटी बिजली कनेक्शन को पुनः जोडने  का आग्रह किया चुनार मण्डल अध्यक्ष । नगर एवं ग्रामीण इलाकों में बिजली का बिल भुगतान नही करने की वजह से बिजली विभाग के द्वारा बकायेदारों के कनेक्शन को बिच्छेदित कर द गया है। गंगा के रौद्र रुप धारण के चलते तटवर्ती इलाकों के लोगों को भारी संकट का सामना करना पड रहा है। बाढ़ के चलते साप, बिच्छू आदि ऐसे जानवरों का घरों में घुसने की संभावना प्रबल हो गई है। बिजली नहीं रहने के चलते गरीब तपके के लोगों को अंधेरे में रात गुजारना पड़ रहा है और जानवरों की भय से  जागकर रात बिताने के लिए मजबूर होना पड रहा है। जनहित व बाढ़ के संकट से राहत के लिए गंगा के तटवर्ती इलाकों के उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया होने के चलते बिच्छेदित कनेक्शन को पुनः जोडने का आग्रह  रविवार को मण्डल अध्यक्ष चुनार मंगरु साहनी ने एसडीओ जयकार पटेल से किया है। ताकि बाढ़ की विभिषिका से रात्रि के समय में जानवरों को घर मे घुसने से व रात मे अंधेरे में रहने से निजात मिल सके।



रिपोर्टर अनिल कुमार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!