अयोध्या मिल्कीपुर बात करें ब्लॉक हैरिंगटनगंज ग्राम पंचायत रामपुर जोहन (बिजैयानपुर तिवारी का पुरवा) यही के स्थाई निवासी है *वरिष्ठ भाजपा बूथ प्रभारी मथुरा प्रसाद तिवारी जी* के घर जाने का रास्ता तक नहीं है कीचड़ युक्त रास्ते में बिना कदम रखे घर नहीं पहुंच सकते इसी मुद्दे को लेकर जो चुनाव मिल्कीपुर विधानसभा में संपन्न हुआ और माननीय विधायक चंद्रभान पासवान जी को विधायक चुना गया इस चुनाव में इन ग्राम वासियों का एक मुद्दा था *रोड नहीं तो वोट नहीं"* और इसी बीच गोसाईगंज के माननीय पूर्व विधायक खब्बू तिवारी जी का आगमन हुआ था और उनके द्वारा आश्वासन दिया गया था कि अबकी बार मिल्कीपुर विधानसभा की सीट जितवाओ और जीतने के बाद आपका कार्य सर्वप्रथम कराया जाएगा जीत तो भाजपा की हुई और चंद्रभान पासवान को विधायक चुना गया और लगभग तीन से चार महीने बीत जाने बाद भी गोसाईगंज के पूर्व माननीय विधायक खब्बू तिवारी जी का आश्वासन बौना साबित होता हुआ जबकि कहते हैं की तिवारी जी जो कहते हैं वह काम होता है लेकिन अभी तक कोई ऐसी प्रतिक्रिया नहीं आई है और रास्ते की किल्लत झेल रहे ग्रामवासी।
वादा गया टूट*भाजपा सरकार में बह रही विकास की गंगा**वरिष्ठ भाजपा बूथ प्रभारी के घर जाने का नहीं है रास्ता
By -
August 03, 2025