आज राष्ट्रीय यादव सेना गिरिडीह का एक प्रतिनिधिमंडल जमुआ प्रखंड के प्रतापपुर पंचायत के मृत प्रवासी मजदूर सीताराम यादव जिसकी मौत बीते दिनों आगरा में हो गई थी और गरीबी के कारण उसके शव को नहीं लाया जा सका था, के परिजनों से मुलाकात किया l एक तो डेड बॉडी नहीं ला पाना और फिर दिखावे के लिए पुतला बनाकर के अंतिम संस्कार किए जाने का मामला संज्ञान में आते ही राष्ट्रीय यादव सेना के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गांव पहुंचकर परिजनों से मिला और उनके समस्याओं को जाना और आर्थिक सहयोग किया l स्थानीय मुखिया से भी अंबेडकर आवास देने का आग्रह किया और स्थानीय डीलर से राशन उपलब्ध कराया गया l राष्ट्रीय यादव सेना के जिला अध्यक्ष ने कहा कि मृतक के पत्नी के अकाउंट में अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग किया जाएगा l साथ ही सरकार के द्वारा मिलने वाले सरकारी लाभ को दिलाने में हर संभव सहयोग किया जाएगा l जिला सचिव इंद्रदेव ने कहा कि ऐसे मामलों में राष्ट्रीय यादव सेना अपने समाज के लोगों के साथ हमेशा खड़ी रही है और हम लोग से जितना हो सकेगा,सहयोग करेंगे l अभी फिलहाल कुछ आर्थिक सहयोग संगठन के द्वारा किया गया है और स्थानीय डीलर से राशन भी उपलब्ध कराया गया है l
प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय यादव सेना के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, जिला सचिव इंद्रदेव यादव , जमुआ प्रखंड संरक्षक सह आजसू नेता शंकर यादव, जमुआ प्रखंड अध्यक्ष ललन यादव, जिला उपाध्यक्ष राम जी यादव, प्रदीप यादव, रघुनंदन यादव, देवरी से प्रवीण यादव, पप्पू यादव ,सुधीर यादव, स्थानीय मुखिया सुखदेव यादव, राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गिरेंद्र यादव, आकाश कुमार, विकास कुमार, पीयूष कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे l
रिपोर्ट अमित बाछुका,