सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समस्त बालको से उनके पाक कला प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी

बृज बिहारी दुबे
By -


प्रयागराज। शनिवार को माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज संजीव कुमार के निर्देशानुसारद राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह (किशोर) में 10 दिवसीय पाक कला प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बालकों द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को बनाकर किया गया। यह दस दिवसीय पाक कला प्रशिक्षण यूनाइटेड यूनिवर्सिटी झलवा प्रयागराज के आतिथ्य संकाय द्वारा किया गया। 10 दिन की पाक कला प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त प्रशिक्षित बालकों को वाइस चेयरमैन, यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, सतपाल गुलाटी, दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज, श्रीमती शिखा चौधरी प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड प्रयागराज व डॉक्टर चेतन व्यास, डीन, योजना एवं विकास,आतिथ्य संकाय, यूनाइटेड यूनिवर्सिटी झलवा, प्रयागराज द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
   दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा समस्त बालको से उनके पाक कला प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें  उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। सतपाल गुलाटी, वाइस चेयरमैन यूनाइटेड ग्रुप ऑफ यूनिवर्सिटी द्वारा समस्त बच्चों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए संस्था में आवासित समस्त बालकों को निशुल्क चिकित्सी परामर्श हेतु चिकित्सा शिविर लगाए जाने एवं यूनाइटेड मेडिसिटी में निशुल्क चिकित्सा परामर्श के लिए आश्वासन दिया, साथ ही उनके द्वारा बालकों की शिक्षा व अन्य कार्यक्रमों में आगे बढ़ाने हेतु यूनाइटेड यूनिवर्सिटी, प्रयागराज की तरफ से पूरा सहयोग प्रदान की जाने हेतु आश्वासन प्रदान किया गया। शेफ मिर्जा शाजान बेग द्वारा समस्त बच्चों को पाक कला का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। अधीक्षक राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर श्री राकेश चौरसिया द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम की तारीफ करते हुए शेफ मिर्जा शाजान बेग का आभार व्यक्त किया गया। जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा प्रदान की गई।



रिपोर्ट  राम आसरे

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!