प्रयागराज। थाना करैली पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0-19/2025 धारा 331(4)/305(a)/317(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त इसरार शेख उर्फ इसराइल शेख उर्फ मलिंगा पुत्र जाहिर शेख निवासी झुग्गी झोपडी अबूबकर मस्जिद के पीछे करैलाबाग थाना करैली जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 02.08.2025 को मुखबिर की सूचना पर ससुर खदेरी नदी पुल के पास बनी टपरी (लकड़ी से बनी हुयी दुकान) थाना क्षेत्र करैली से गिरफ्तार किया गया व उसके कब्जे से 01 अवैध देशी तमंचा देशी .315 बोर व 02 अवैध जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-142/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
रिपोर्ट राम आसरे