नगर विकास मंत्री ने रखी दो करोड़ की विकास योजनाओं की आधारशिला, कहा शहर के लिए नई पेयजलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारने का चल रहा विचार

बृज बिहारी दुबे
By -

गिरिडीह। नगर निगम क्षेत्र में दो करोड़ की 14 विकास योजनाओं का नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने शनिवार को विधिवत शिलान्यास किया। इस दौरान शहर के स्टेशन रोड स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर मंत्री ने माल्यार्पण करने के बाद विकास योजनाओं की आधार शीला रखी। मौक़े पर उपनगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक, झामुमो नेता अजीत कुमार पप्पू, राकेश रंजन, रॉकी सिंह, सईद अख्तर, सैफ अली गुड्डु समेत झामुमो के कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे।                         कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि शहरी परिवहन और नागरिक सुविधा मद की राशि से जरूरत के आधार पर 14 योजनाओं का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे आने वाले दुर्गा पूजा में लोगो को परेशानी उठाना नहीं पड़े। मंत्री ने पुराने शहरी पेयजलापूर्ति योजनाओं को बढ़ती जनसंख्या के लिए नाकाफी बताते हुए कहा कि अब एक नई योजना की जरूरत महसूस होने लगी है। ऐसे में जल्द ही गिरिडीह शहरी क्षेत्र को नई पेयजलापूर्ति योजना की सौगात देने के उद्देश्य से डीपीआर तैयार करने पर विचार चल रहा है।



रिपोर्ट अमित बाछुका,

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!