चोपन। आजादी के अमृत महोत्सव एवं ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत नगर पंचायत चोपन में नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली तथा अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल के नेतृत्व में नगर पंचायत के समस्त कर्मचारियों द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ नगर पंचायत कार्यालय परिसर से हुआ, जिसमें कर्मचारियों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाए। यात्रा मुख्य बाजार, प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान पूरे नगर में देशभक्ति का उत्साह एवं जोश देखने को मिला। अध्यक्ष उस्मान अली ने कहा कि तिरंगा केवल हमारे देश की आन, बान और शान का प्रतीक ही नहीं, बल्कि यह हमें एकता, सम्मान और बलिदान की प्रेरणा देता है। अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना प्रबल होती है और हर नागरिक को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने का संदेश मिलता है। तिरंगा यात्रा में नगर पंचायत के समस्त अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय नागरिकगण भी शामिल हुए। पूरे मार्ग में लोगों ने तिरंगा यात्रा का स्वागत किया और देशभक्ति गीतों की गूंज से वातावरण रोमांचित हो उठा। इस मौके पर दिनेश गर्ग, जीतू सिंह, राजनरायन निषाद, दिनेश जैन, अमित सिंह, सभासद रामपरीखा विश्वकर्मा, दिव्यविकास सिंह, सलीम कुरैशी, नरेश यादव, विनीत जाटव, सुशील साहनी, अनिकेत निषाद, नागेन्द्र यादव, अनिल जायसवाल,अरुण कुमार, विकास चौबे, रामनरेश चौधरी, अभिषेक दुबे, मनोज शुक्ला, लिपिक अंकित पांडेय, मंसूर अलम, रोहित तिवारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट सत्यदेव पांडे