गोधना। क्षेत्र के थाना मीरगंज अंतर्गत स्थित ग्राम सभा चौकी खुर्द के निवासी व वरिष्ठ समाजसेवी रविंद्र कुमार पांडेय ने शासन प्रशासन व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जौनपुर के न्यायालय में विगत 8 माह पूर्व प्रार्थना पत्र देकर ग्राम प्रधान चौकी खुर्द ममता देवी, प्रधान पति अरुण कुमार पांडेय व ग्राम सचिव जयप्रकाश ईन्दीवर के विरुद्ध आरोप लगाया था कि ये लोग ग्राम सभा में बिना हैंडपंप रिबोर व मरम्मत कराये ही दिनांक 25. 8 . 2022 से दिनांक 13. 7 . 2023 के मध्य रु० 85,693 रुपया सरकारी खाते से निकालकर गबन कर लिया है। 8 महीने की लंबी लड़ाई, पैरवी के बाद माननीय न्यायालय के आदेश के बाद उक्त विपक्षीगणों के विरुद्ध आई० पी० सी० की धारा 409, 419,420,467,468,471व 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
घोटाले बाज ग्राम प्रधान, प्रधान पति व ग्राम सचिव के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज
By -
August 07, 2025