यूपी के फतेहपुर में एक युवक का शव खेत में पड़ा मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई । सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए।
घटना सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के बैरहना गांव और भवानी का पुरवा गांव के बीच हुई। मृतक की पहचान राज रैदास (25) के रूप में हुई है । वह भवानी का पुरवा मजरे रसूलपुर भंडरा का निवासी था। रविवार सुबह गांव के लोगों ने खेत में खून से लथपथ शव देखा।
परिजनों की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची । ग्रामीणों के अनुसार , बीती रात राज अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था । इस दौरान किसी बात पर विवाद हुआ । जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई । मृतक के सिर पर चोट के गहरे निशान मिले है और सिर खून से लथपथ था।
युवक की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है और परिजनों तथा अन्य लोगों से जानकारी जुटा रही है ।
रिपोर्ट आफलाक खान