दिल्ली: उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय कल्याण सिंह जी की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए शिवसेना के वरिष्ठ नेता, राष्ट्रीय समन्वयक एनडीए और चुनाव प्रभारी श्री अभिषेक वर्मा ने आज बोला कि स्वर्गीय बाबु जी ने राम मंदिर के लिए अपनी सरकार तक कुर्बान कर दी थी।उन्होंने (कल्याण सिंह) अपने जीवन का एक-एक क्षण समाज व राष्ट्र की सेवा में समर्पित किया था. सेवा, सुशासन और सामाजिक न्याय हेतु सदैव समर्पित रहे। उन्होंने कहा कि बाबूजी का जीवन उनके सिद्धांतों, निडरता एवं लोक सेवा के प्रति अटूट समर्पण का प्रतीक रहा. उनका 'न कोई पछतावा, न कोई पश्चाताप, न कोई दुःख, न ही कोई शोक' का मूलमंत्र उनकी गंभीरता तथा आत्मिक सत्यता का प्रतीक रहने के साथ-साथ हम सभी का राष्ट्रोत्थान व सांस्कृतिक पुन:जागरण के प्रति मार्गदर्शन करता रहेगा.’’।
राम मंदिर आंदोलन के अग्रदूत थे बाबु कल्याण सिंह- डॉ अभिषेक वर्मा
By -
August 21, 2025